क्या Elon Musk अब छोड़ेंगे ट्विटर के CEO का पद? ऑनलाइन पोल में इस्तीफे के पक्ष में पड़े 57.5% वोट

नई दिल्ली। Should Elon Musk resign as Twitter CEO? एलन मस्क क्या अब Twitter के CEO का पद छोड़ देंगे? यह सवाल इसलिए क्योंकि खुद एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिये जनता से पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए? उन्होंने इस सवाल पर पोल शुरू करके लोगों से उनकी राय पूछी और यह वादा भी किया कि इस वोटिंग का जो भी नतीजा आएगा, वो उसे मान लेंगे. दिलचस्प बात यह है कि अब इस पोल का नतीजा सामने आ चुका है और ज्यादातर लोगों ने मस्क को ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ देने के लिए कहा है। मस्क के ट्विटर हैंडल पर कराए जा रहे इस पोल पर 57.5 फीसदी लोगों ने कहा है कि एलन मस्क को इस्तीफा दे देना चाहिए।

एलन मस्क ने इस पोल के साथ किए ट्वीट में लिखा था, ” क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए? इस पोल का जो भी रिजल्ट आएगा मैं उसे मानूंगा.” ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या पोल का नतीजा सामने आने के बाद एलन मस्क अपना वादा निभाते हुए ट्विटर प्रमुख का पद वाकई छोड़ देंगे?

 

ट्विटर हर रोज अपने नए फैसलों के चलते सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में ट्वीटर पर एक नई पॉलिसी लागू की गई थी। जिसके तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम और मास्टाडॉन जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रमोशन से रोका गया और कुछ ही देर बाद एलन मस्क की कंपनी ने अपनी नई पॉलिसी को वापस भी ले ली अब ट्विटर अपनी नई पॉलिसी के बारे में लोगों का ओपिनियन जानना चाहती है इसके लिए भी वोटिंग जारी है।

एलन मस्क इससे पहले भी कह चुके हैं कि वे किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं रहना चाहते। उन्होंने ट्विटर के अधिग्रहण की 44 अरब डॉलर की डील करने के बाद उससे बचने की भी काफी कोशिश की थी और बाद में ट्विटर के सीईओ का पद संभालते समय मस्क ने कहा कि वो ये जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर संभाल रहे हैं और उनका इरादा जल्द ही किसी ऐसे शख्स की तलाश करने का है, जिसे कंपनी चलाने की जिम्मेदारी सौंपी जा सके। एक बार उन्होंने यह भी ट्वीट किया था कि ट्विटर मई के महीने से तेजी से दिवालिया होने की राह पर बढ़ रही है और उन्हें ऐसे सीईओ की तलाश है, जो इस कंपनी को जीवित रख सके।

ट्विटर में मस्क का अब तक का कार्यकाल काफी विवादों में घिरा रहा है कंपनी का काम संभालने के बाद उन्होंने पहले ही हफ्ते में आधे से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने बाकी बचे कर्मचारियों को भी अल्टीमेटम दिया कि उन्हें काफी कड़ाई वाले माहौल में काम करना होगा, वरना उनकी नौकरी चली जाएगी।

मस्क ने कर्मचारियों को कुछ पैसे लेकर इस्तीफा देने का ऑप्शन भी दिया, जिसके बाद बहुत सारे कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। मस्क ने ट्विटर के वेरिफाइड एकाउंट के लिए सब्सक्रिप्शन फीस लेने का फैसला भी लागू करने के कुछ ही दिनों बाद बदल दिया और फिर हाल में उसे फिर से लागू किया गया है। कुल मिलाकर, मस्क का कार्यकाल ट्विटर में उथल-पुथल, अनिश्चय और अराजकता जैसे हालात लेकर आया है। अपनी इस अजीबो-गरीब कार्यशैली के लिए एलन मस्क की दुनिया भर में काफी आलोचना हो रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *