भारत जोड़ो यात्रा में फिर लगे नारे, 'हमारा सीएम कैसा हो...'

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के दौसा से शुरू तो हुई लेकिन इस यात्रा में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत दौसा से की। ये यात्रा आज सुबह राजस्थान के दौसा के कालाखो से शुरू हुई। यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाए।

आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद जगजाहिर है। कई बार सचिन के समर्थक उन्हें सीएम बनाने के लिए हुंकार भरते नजर आए हैं लेकिन आलाकमान अशोक गहलोत पर ही भरोसा जताते नजर आया है। लेकिन इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में हो रही यात्रा में सचिन पायलट के लिए नारेबाजी करना ये संदेश देता है कि पायलट समर्थक अभी भी उन्हें राजस्थान का सीएम बनते देखना चाहते हैं।

नवंबर के आखिरी दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक साथ दिखे थे। अशोक गहलोत के द्वारा सचिन पायलट को ‘गद्दार’ बताये जाने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों नेता एक साथ थे और मीडिया से बातचीत की थी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बैठक हुई थी और इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि दोनों ही सम्मानित नेता हैं गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हम सब एकजुट हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक के लिए पहुंचे तो पायलट ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया, इस पर गहलोत ने भी हाथ जोड़कर इसे स्वीकारा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *