नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच की झड़प इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। जहां विपक्ष चीन के मसले पर सरकार को घेरने में लगा है, वहीं सरकार इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा नहीं कर रही है। ऐसे में सरकार पर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। कई नेताओं का मानना है कि सरकार पूरा सच नहीं बता रही है। इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार से कुछ तीखे सवाल पूछे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जिस तरह से चीन हमको आंखें दिखा रहा है, जब तब छोटे बड़े हमले कर रहा है. बॉर्डर पर हमारे जवान उनका डटकर मुकाबला कर रहे हैं अपनी जान तक दे रहे हैं।
इसके बावजूद सुनने में आता है चीन इतने किलोमीटर अंदर घुस गया, भारत सरकार कहती है नहीं सब ठीक है। लेकिन मीडिया में सुनने में आता है कि सरकार ठीक नहीं बोल रही। एक तरफ चीन हमको आंखें दिखा रहा है, हमारे सैनिक डटकर मुकाबला कर रहे हैं अपनी जान तक दे रहे हैं और दूसरी तरफ मैं देख रहा हूं कि हम चीन को इसका इनाम देते जा रहे हैं। हमारी सरकार को बीजेपी सरकार को पता नहीं क्या हो गया कि उनको सजा देने की बजाय उनसे हम और सामान खरीद रहे हैं? 2020-21 में हमने 65 बिलियन डॉलर का चीन का माल खरीदा यानी 5.25 लाख करोड रुपए का सामान भारत ने चीन से खरीदा।
चीन ने और आंख दिखाई तो बीजेपी सरकार ने अगले साल 96 बिलियन डॉलर यानी 7.5 लाख करोड़ रुपए का सामान खरीदा। हमको तो उनको सजा देनी चाहिए थी उनसे और सामान खरीदने की क्या मजबूरी है? क्या मजबूरी है केंद्र सरकार की है क्या मजबूरी है भारतीय जनता पार्टी की? एक तरफ बॉर्डर पर हमारे सैनिक जान दे रहे हैं और दूसरी तरफ यह चीन को इनाम दे रहे हैं चीन से और माल खरीद रहे हैं? क्यों? और माल क्या खरीद रहे हैं? चप्पल कपड़े खिलौने? क्या यह माल हम नहीं बना सकते? कहते हैं माल चीन से सस्ता आता है अरे हमको नहीं चाहिए।
हमारे लिए हमारे सैनिकों की जान की कीमत की है हमको नहीं चाहिए सस्ता माल अगर हमारे देश में दोगुनी कीमत पर भी माल बनेगा तो हम दोगुनी कीमत पर खरीद लेंगे माल लेकिन चीन से माल खरीदना बंद करो। आज मैं इस मंच के जरिए भारत के लोगों से अपील करता हूं कि चीन के माल का बहिष्कार करना शुरू करो। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि थोड़ा सा दम दिखाओ अपने देश के सैनिकों की इज्जत करना सीखो। बीजेपी से अपील करता हूं कि चीन के सामने अपना सर मत झुकाओ यह पार्टी जिस तरह से चीन के सामने सर झुका रही है।
अब 21वीं सदी है यहां पर अब कब से नहीं होते बल्कि सब कारोबार का खेल है. जिस दिन हम ने चीन को आंख दिखाने शुरू कर दी और यह 95 बिलियन डॉलर का इंपोर्ट चीन से कर रहे हैं यह इंपोर्ट हमने करना बंद कर दिया चीन को अपनी औकात पता चल जाएगी। हम 90% माल जो हम चीन से मंगवा रहे हैं यह सारा माल भारत में बन सकता है। भारत में इन्होंने हमारे देश के लोगों की हालत इतनी खराब कर दी के देश के बड़े-बड़े उद्योगपति देश छोड़कर जा रहे हैं। पिछले 5 से 7 साल में 12:50 लाख लोग भारत छोड़ कर चले गए हैं।
किसी के पीछे ED लगा देते हैं या फिर किसी के पीछे सीबीआई छोड़ देते हैं। किसी को काम ही नहीं करने देते। जितने पैसे वाले उद्योगपति और व्यापारी हैं सब लोग देश छोड़कर जा रहे हैं क्योंकि सब लोग दुखी हो गए हैं। चोर उचक्कों को अपनी पार्टी में भर लेते हैं और जो ईमानदारी से काम करना चाहता है उद्योग चलाना चाहता है व्यापार करना चाहता है उसके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ देते हैं और वह हाथ जोड़कर देश छोड़कर चला जाता है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग पुरानी पार्टियों से तंग आ गए थे ऐसे में आम आदमी पार्टी एक ताजा हवा का झोंका है।
इनमें से पहली बार एक पार्टी आई है जो चुनाव में जाकर कहती है। हम तुम्हारे बच्चों के लिए स्कूल बना देंगे हम को वोट दीजिए। इसी के साथ हमने कहा कि अस्पताल बनवा देंगे वोट दें दो, महंगाई कम कर देंगे वोट दे दो। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कामों की चर्चा हो रही है और ईमानदार राजनीति की चर्चा हो रही है। मोटे तौर पर तीन ही राष्ट्रीय पार्टियां हैं। कांग्रेस- बीजेपी और आम आदमी पार्टी। इन दिनों में आम आदमी पार्टी बिल्कुल अलग खड़ी होती है। आम आदमी पार्टी की हमारी विचारधारा क्या है, इस पर बात करने का समय है।
हमारी विचारधारा के तीन स्तंभ है। जिसमें पहला स्तंभ कट्टर देशभक्ति है, देश पहले परिवार बाद में और स्वयं सबसे आखिरी में आता है। हमारा दूसरा स्तंभ है कट्टर ईमानदारी और तीसरा इंसानियत. इंसान से इंसान का हो भाईचारा यही हमारा पैगाम है. और इन लोगों की क्या विचारधारा है? इनमें से एक पार्टी की विचारधारा है गुंडागर्दी, गाली गलौज करना, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना। दूसरी पार्टी की विचारधारा है भ्रष्टाचार करना. इसलिए जनता को हमारी विचारधारा पसंद आ रही है. जनता को विश्वास हो रहा है अच्छी पार्टी है शरीफों की पार्टी है काम करने वाली पार्टी है।