रिलायंस की इस 5 करोड़ की पॉलिसी से होगा दुनिया भर में इलाज का इंतज़ाम

नई दिल्ली। बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने एक नई हेल्थ पॉलिसी लॉन्च की है। ये हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर को 5 करोड़ रुपये की कवरेज देती है। अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि यह अपनी तरह का पहला प्रीमियम हेल्थ इंश्योरेंस है। इसका नाम रिलायंस हेल्थ इंफिनिटी पॉलिसी रखा गया है। नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर को ढेर सारे फायदे देती है। 5 करोड़ रुपये की रिलायंस हेल्थ इंफिनिटी पॉलिसी में बीमाधारक को दुनिया भर में इलाज कराने का कवर दिया गया है। इसमें पॉलिसीहोल्डर को मैटर्निटी कवर, ओपीडी कवर, एयर एंबुलेंस जैसी असीमित रिस्टोरेशन फीचर्स मिलेगी। साथ ही 15 जरूरी ऐड-ऑन बेनिफिट का लाभ भी पॉलिसीहोल्डर को मिलेगी।

नई इंश्योरेस पॉलिसी ग्राहकों को फाइनेंशियल और फिजिकल तौर पर फिट रहने पर रिवार्ड भी देती है। इसके अलावा ये क्रेडिट स्कोर बेहतर होने की स्थिति और बॉडी मॉस इंडेक्स यानी बीएमआई यानी सेहतमंद होने पर दोनों ही स्थिति में पॉलिसीहोल्डर को प्रीमियम में छूट का लाभ देती है। कंपनी का दावा है कि इस आधार पर प्रीमियम में डिस्काउंट के साथ आने वाली भारत की ये पहली पॉलिसी है।

अपनी नई हेल्थ पॉलिसी को लेकर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राकेश जैन ने कहा कि आज एक बुनियादी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी किसी की ज़रूरत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त नहीं है। जो लोग जोखिम से बचना चाहते हैं और लगातार महंगी हो रहे मेडिकल खर्च और मॉडर्न ट्रीटमेंट की उपलब्धता के बारे में जानते हैं। वे एक ऐसी पॉलिसी को चुनना चाहेंगे जो उन्हें विश्व स्तरीय बेनिफिट के साथ असीमित प्रोटेक्शन का कवरेज मुहैया कराए। पॉलिसी होल्डर को अनलिमिटेड रिस्टोरेशन फीचर्स के साथ ज्यादा अमाउंट का इंश्योरेंस कवर, मेडिकल इक्विपमेंट कवर, ग्लोबल ट्रीटमेंट जैसी तमाम प्रोटेक्शन उपलब्ध कराए।

बीमा कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि रिलायंस हेल्थ इंफिनिटी पॉलिसी का ‘मोर’ बेनिफिट ऑप्शन पॉलिसीहोल्डर को बिना किसी समझौते और परेशानी के हेल्थ इंश्योरेंस जरूरतों को पूरा करने में इनेबल बनाएगा।  पॉलिसी के मोर बेनिफिट ऑप्शन में मोर ग्लोबल, मोर ग्लोबल, और मोर टाइम शामिल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *