नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद भारत में पाकिस्तानी मंत्री के खिलाफ आक्रोश चरम पर है। पाकिस्तानी उच्चायोग के आगे आक्रोशित लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया। बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा की। दरअसल, विदेश मंत्री जयशंकर द्वारा संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के मसले पर लताड़ खाने के बाद बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसमें भुट्टो ने प्रधानमंत्री को गुजरात का कसाई बताया था। भुट्टो ने कहा कि ओसामा तो मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जीवित है। बता दें, भुट्टो के इस बयान को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री को जमकर लताड़ पड़ रही है। आइए, आगे हम आपको पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान पर भारत में लोगों के तरफ से आई आक्रोशित प्रतिक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
मुख्तलिफ मसलों पर अपनी बेबाक राय को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले कविराज कुमार विश्वास का भी बिलावल भुट्टो पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि, ‘नाना और माँ के सबक़ से चैन नहीं पड़ा चम्पक ? क्यूँ ख़ामख़ा भरी जवानी में घरवालों से मिलने जाना चाह रहा है बच्चे ?
इसके अलावा इस पूरे मसले को लेकर भारत सरकार की तरफ से भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि भुट्टो का बयान पाकिस्तान की बौखलाहट प्रदर्शित करता है। हमने संयुक्त राष्ट्र में 26/11 के साजिशकर्ता को बेनकाब किया। कई लोगों की जान बचाने वाली स्टाफ नर्स अंजली कुलथे और विदेश मंत्री एस जयशंकर के तीखे हमले के बाद पाकिस्तान परेशान है। उसी परेशानी का नतीजा है कि वो इस तरह के बयान दे रहा है।
आपको बता दें, बिलावल भुट्टो के बयान पर बीजेपी की ओर से भी आक्रोशित प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान की निंदा की गई है। आज पाकिस्तानी उच्चायोग के आगे कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो के बयान निंदा की है और पाकिस्तान से माफी की मांग की है।