मुंबई। साल की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ की शुक्रवार को देश भर में हुई रिलीज से पहले बीती रात तक के एडवांस बुकिंग के अंतिम आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने भारत में इस साल की एडवांस बुकिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन हैरान करने वाली ये बात है कि फिल्म रिलीज और कुछ यूरोपीय देशों में प्रीमियर के फौरन बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
कई पाइरेटेड वेबसाइट पर अवेलेबल है ‘अवतार 2’
‘अवतार 2’ फिलहाल मेजर टोरेंट पोर्टल्स और गैरकानूनी स्ट्रीमिंग ऐप्स सहित लगभग हर पाइरेट डाउनलोड वेबसाइट पर अवेलेबल है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर 2’ 1080p प्रिंट में उपलब्ध कराई गई है. फिल्म एक स्पेनिश सबटाइटल के साथ, और दूसरा बिना किसी लैंग्वेज सबटाइटल के अवेलेबल है। हालांकि, दोनों प्रिंट बहुत अच्छी ऑडियो क्वालिटी के साथ अवेलेबल नहीं हैं। वीडियो क्लियरली आधे भरे थिएटर में रिकॉर्ड किया गया है और कई वीडियो रिपिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इसे क्लीन किया गया है।
लीक हुई फिल्म के प्रिंट की क्वालिटी बेहद खराब है। कैमरिप वी2 की वीडियो क्वालिटी थोड़ी बेहतर है, जबकि ऑडियो क्वालिटी में काफी अंतर है। पहला लीक प्रिंट का साइज 4GB है। दूसरा लीक हुआ 1080p प्रिंट 5.5GB साइज में अच्छी ऑडियो क्वालिटी का है। लीक होने के बावजूद, अवतार 2 दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहली फिल्म में $500 मिलियन से ज्यादा की कमाई करने के कगार पर है।
जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी है अवतार 2
अवतार 2 : द वे ऑफ वॉटर 2022 में स्क्रीन पर हिट होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म है. जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म 6 दिसंबर को पहले ही पूरे लंदन में रिलीज हो चुकी है और अब 16 दिसंबर यानी आज यूएसए में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2009 में बनी सबसे सफल फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल है। 13 साल बाद ‘अवतार’ फिल्म सीरीज की दूसरी इंस्टॉलमेंट के लिए फिल्म की टीम एकजुट हुई। सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, स्टीफ़न लैंग, केट विंसलेट, और सिगोरनी वीवर सहित कई अन्य कलाकारों से सजी ये फिल्म $ 400 मिलियन की लागत से बनी है।
निर्माता निर्देशक जेम्स कैमरून की नई फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ देश में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई इस फिल्म को पूरे देश मे चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं। ये संख्या इसके पहले सबसे ज्यादा सिनेमाघरों तक पहुंची फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ की स्क्रीन संख्या 3250 से कहीं ज्यादा है। अकेले आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में फिल्म को 750 स्क्रीन्स मिले हैं। फिल्म के तेलुगू संस्करण की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही है।