नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री ने नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी की ओर इशारा करके ये कहा, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा, ‘इतना तो हम लोग काम कर ही रहे हैं और बाकी जो आगे जो कुछ होगा, उसे तेजस्वी यादव आगे पूरा करते रहेंगे और करवाते रहेंगे, “हम तो शुरू से ही बोल रहे हैं। ये तो नेतृत्व करबे करेंगे। एकदम करेगा। समझ गए न?”
उसके दूसरे दिन बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत के दिन महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई। उस बैठक में नीतीश कुमार ने बकायदा ऐलान कर दिया कि 2025 में कमान तेजस्वी के हाथ में होगी। लेकिन तेजस्वी को ये बात पची नहीं। उसके दूसरे दिन बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत के दिन महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई। उस बैठक में नीतीश कुमार ने बकायदा ऐलान कर दिया कि 2025 में कमान तेजस्वी के हाथ में होगी।
तेजस्वी यादव को अक्सर बिहार के भविष्य का नेता बताने वाले नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा में ये कहा था कि “तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन 2025 का चुनाव लड़ेगा।” सोमवार को नीतीश ने कहा था, “हम लोग इतना तो कर ही दिए हैं। बाकी जो होगा वो तेजस्वी जी करते रहेंगे, करवाते रहेंगे। कोई दिक़्क़त वगैरह नहीं होगी। कोई आपस में झंझट कराना चाहे तो उलझना नहीं है। आपस में एकजुटता रखना है।” अपने डिप्टी तेजस्वी के लिए महज़ 24 घंटे के अंतराल पर नीतीश कुमार के दिए इन बयानों को लेकर राज्य की राजनीति गरम हो गई है। वैसे तो नीतीश कुमार, तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात गाहे-बगाहे करते ही रहे हैं, लेकिन महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के तुरंत बाद ही मीडिया से ‘तेजस्वी के नेतृत्व की बागडोर संभालने की बात’ के कई मायने निकाले जा रहे हैं।