कबाड़ स्कूटर के देसी जुगाड़ के फैन हुए आनंद महिंद्रा

नई दिल्ली। आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से देसी जुगाड़ वाली एक वीडियो शेयर की जिसमे एक शख्स ने पुराने स्कूटर को ऐसा बना दिया है कि उसके पॉवर से 35-50 किलो वजन का सामान आसानी से 2-3 मंजिल तक पहुंच सकता है। इस अविष्कार को देखकर आनंद महिंद्रा भी फैन हो गए हैं।आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में एक शख्स पुराने सख्त स्कूटर का एक्सिलेटर लेता हुआ दिखाई दे रहा है।

वहीं, उस स्कूटर के इंजन में ऐसा जुगाड़ बनाया गया है कि उससे जो पॉवर जेनरेट हो रही है, उससे घर बनाते वक्त इस्तेमाल किए जाने वाले समानों को रस्सी के सहारे दूसरी-तीसरी मंजिल पर ले जाया जा रहा है। यही वजह है कि इस स्कूटर को आनंद महिंद्रा ने ‘पॉवर ट्रेन’ कहा।

आनंद महिंद्रा ने स्कूटर के इंजन की तारीफ करते हुए लिखा कि मेरे ख्याल से यही वजह है कि इसे पॉवर ट्रेन कहा जाता है। इंजन की पॉवर का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। यही वजह है कि ये इलेक्ट्रिक व्हीकल के जमाने में यह ऑप्शन अब भी बुरा नहीं है, क्योंकि जब एक बार इसकी कॉस्ट निकल जाती है तो आप इसको सेकेंड हैंड बेच सकते हैं।वीडियो शेयर करने के बाद से ही लोगों ने जमकर इस शख्स की तारीफ की जिसने एक कबाड़ स्कूटर का बिलकुल सही प्रयोग किया हैं।

आपको बता दें कि महिंद्रा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आ रही है, जिसका नाम Mahindra XUV400 EV है। इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.4 KWH की बैटरी मिलेगी जोकि एक बार चार्ज होकर 456KM की रेंज प्रदान करेगी। इसमें दी गई मोटर 150 HP की पावर और 310 NM का टॉर्क जनरेट करेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 8.3 सेकेंड में 0-100KM की स्पीड पकड़ पाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *