उत्तर प्रदेश। महापौर अभिलाषा गुप्ता ‘नंदी’ ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच क्लाइव रोड के नए नामकरण, अमर उजाला के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी मार्ग के नामकरण पट का अनावरण किया। नगर निगम सदन से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने के बाद निगम प्रशासन की ओर से मार्ग के आरंभ में अतुल माहेश्वरी मार्ग का रेडियम नामकरण पट लगवाया गया। सिविल लाइंस में एक्सिस बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट आयोजित समारोह में नामकरण पट के अनावरण के बाद महापौर ने अमर उजाला को जन सरोकारों से जुड़ने और समाज को जागरूक करने वाला अखबार बताया। उम्मीद जताई कि जिस नवाचार और प्रयोगवादी सोच के साथ अतुल माहेश्वरी जी ने अखबार को शीर्ष तक पहुंचाया, यह मार्ग उनकी उसी सोच के साथ शहरियों के लिए ऊर्जा, उत्साह एवं उम्मीद का मार्गदर्शक बनेगा।
