अयोध्या। सोशल मीडिया आजकल रील्स से भरा पड़ा है। जिसे देखो रील्स बनाने में बिजी है। इसी बीत इन दिनों ‘पतली कमरिया’ पर रील्स की बहार है। लोग इस गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर रहे हैं। वायरल इस गाने पर रील बनाने में सरकारी कर्मचारी भी पीछे नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला अयोध्या में सामने आया है। यहां राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला सिपाहियों की रील वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
#अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि के परिसर में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला पुलिस को 'पतली कमरिया बोले हाय हाय' गाने पर रील्स बनाना पड़ा भारी. पुलिस विभाग ने इन सभी पर कार्रवाई करते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया #thenewswaalalive pic.twitter.com/VrHAIQDEiA
— दि न्यूज़ वाला – हर ख़बर ज़रूरी है… (@thenewswaala) December 15, 2022
आपको बता दें, चारों सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी… हाय हाय हाय’ गाने पर रील बनाई थी जो कि सोशल मिडिया पर वायरल हो गई। दरअसल रील बनाने वाली ये महिलवा पुलिसकर्मी अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात थीं। इन महिला कांस्टेबल के नाम कविता पटेल,कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह बताया जा रहा है। इनका बनाया वीडियो वायरल होने के बाद से उन पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो अयोध्या के पुलिस प्रमुख मुनिराज के पास भी पहुंचा था। वीडियो देखने के बाद उन्होंने वीडियो में नजर आईं महिला कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया।