नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक जमींदार ने कथित रूप से अपने किराएदार, अंकित खोखर नाम के एक पीएचडी के छात्र की हत्या कर उसके शव के चार टुकड़े किए और उसे गंगनहर में फेंक दिया। गौरतलब हैं कि आरोपी उमेश ने अंकित से बिजनस के लिए 60 लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि पैसे लौटाने न पड़ें, इसलिए उमेश ने अंकित की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अंकित अस्पताल में कंपाउंडर उमेश के साले प्रदीप का दोस्त था। उमेश ने अंकित की पहले गला घोंटकर हत्या की और फिर उसके टुकड़े किए गए। 

दो महीने से अधिक समय के बाद 2 दिसंबर को मोदीनगर पुलिस स्टेशन में अंकित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, अंकित की गुमशुदगी का पता तब चला जब उसके दोस्त ने उसे कई कॉल और मैसेज किए जिसका का जवाब नहीं मिलने पर आशंका जताई गई।इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अंकित खोखर बागपत के मुकुंदपुर गांव का रहने वाला था और लखनऊ के बाबा साहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा था। तीन महीने पहले ही उसने अपनी फाइल यूनिवर्सिटी में सबमिट की थी और गाजियाबाद आया था। पुलिस ने कहा, अंकित ने अपनी खानदानी ज़मीन बेच कर उसके डेढ़ करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए थे। जिसके लालच में आकर आरोपी उमेश ने उसकी हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश के पत्रकार पीयूष राय ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, “यह सब एक करोड़ से अधिक की राशि गबन करने के लिए किया गया है, जो पीड़ित के खाते में जमीन की बिक्री के रूप में थी।” अंकित की हत्या 6 अक्टूबर को की गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *