नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने भाजपा को आड़े हाथो लिया। हंगामा तब हुआ जब नितीश कुमार जहरीली शराब के मामले पर सवाल किए जाने पर भाजपा पर खूब चिल्लाए उन्होंने इशारे इशारे में यह तक कह दिया कि इनको यहां से भगाओ। भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इधर फ्रस्ट्रेशन में हैं। उनके उपर बुढ़ापा सवार है। उनका लॉ एंड ऑर्डर फेल हो गया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर पलट वार करते हुए कहा कि उनको एक भय सता गया है कि कहीं उन्हें बीच में ही तेजस्वी यादव हटा न दें। इसलिए वो कभी कह रहे हैं कि गद्दी सौंप रहा हूं तो कभी कुछ कहते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा नीतीश कुमार का यह व्यवहार दस साल पहले नहीं था यह व्यवहार बड़ा अशोभनीय है जो बिहार विधानसभा में देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बिहार में शराब अब भगवान की तरह हो गया है। जो किसी को दिखते नहीं हैं पर होते सब जगह हैं।
Sharabi ho tum: Nitish screams at BJP MLAs in Bihar Assembly over Chhapra hooch tragedy
Read @ANI Story | https://t.co/SYHLGYVRzC
#NitishKumar #BJPMLA #BiharAssembly #ChhapraHoochTragedy pic.twitter.com/VpLVZXWR9V— ANI Digital (@ani_digital) December 14, 2022
2016 से सूखे राज्य में शराब से होने वाली मौतों को लेकर बिहार विधानसभा में विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहे नीतीश कुमार ने बुधवार को विपक्षी दल भाजपा पर बरस पड़े और उन्होंने गुस्से में चिल्लाते हुए बोला कि “शराबी हो तुम (तुम नशे में हो)”। जहरीली शराब पीने से छपरा जिले के अलग-अलग गांवों में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और और लोगों के मरने की आशंका है। अगस्त माह में इसी जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी।