नई दिल्ली। टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में सबसे बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। एलन मास्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे हैं, बल्कि वे दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट ने दौलत की रेस में उन्हें पछाड़ दिया है। बर्नार्ड अर्नाल्ट 186.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए वहीं एशिया के सबसे अमीर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी 134.6 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर टिके हुए हैं।

जानें कौन हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट ?

फोर्ब्स की अरबपतियों वाली लिस्ट में इस बार सबसे ऊपर एलन मस्क का नहीं बल्कि बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम है 186 अरब डॉलर यानि करीब 15 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फ्रांस का एक लग्जरी ब्रांड है लूई वितॉं, जो महंगे बैग, जूते, परफ्यूम जैसे सामान बनाता है। महंगे से मतलब है काफी महंगे ब्रांड का शायद ही कोई बैग लाख रुपये से नीचे का मिलेगा। बर्नार्ड उसी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं।

elon musk

आपको बात दें इतनी रह गई है अब एलन मस्क की नेटवर्थ

फोर्बेस के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने वाले एलन मस्क की संपत्ति में आई गिरावट के बाद वे पहले नंबर से दूसरे पर खिसक गए हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ 181.3 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि मस्क और अर्नाल्ट के बीच फासला बहुत ज्यादा नहीं है। दोनों की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही फासला है।

ये दो अमीर टॉप-10 से हुए बाहर 

अरबपतियों की लिस्ट में एक और फेरबदल देखने को मिला है. लंबे समय से टॉप-10 में शामिल दो दिग्गज अरबपति अब इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। लैरी पेज 81.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब 11वें नंबर पर, जबकि सर्गेई ब्रिन 77.9 अरब डॉलर के साथ 12वें नंबर पर मौजूद है। इसके अलावा फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 41.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 26वें पायदान पर हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *