नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने बीते दिनों ने में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़ को लेकर कहा है कि सभी बाधाओं को दूर करने की तमाम प्रयास किए गए हैं जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में भारी भीड़ और अराजकता की स्थिति हुई है।गौरतलब है कि मंगलवार को इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों ने यात्रियों को उड़ान के समय से तीन से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा गया था जिसके बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
Passenger congestion at entry points/check-in counters at T-3 Delhi airport has eased; 4 more X-Ray machines added at Security Hold Area;display boards showing wait time put up.CISF deployment already started,to progressively increase in coming days: Union Civil Aviation minister pic.twitter.com/3zPdAGtwjn
— ANI (@ANI) December 14, 2022
आपको बता दें कि सिंधिया ने हाल ही में देश के प्रमुख एयरपोर्ट के अधिकारियों और प्रबंधन बोर्डों के साथ बैठक की थी। भीड़भाड़, कर्मचारियों की कमी और भीड़ के कारण देरी से संबंधित कई शिकायतों के बाद ये बैठक की गई।सिंधिया ने कहा कि अभी भी स्थिति सामान्य होने में सात से 10 दिन का समय लग सकता हैं।केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कोविड के मामले में कमी के बाद इस सेक्टर में काफी उछाल आया है लेकिन इसके साथ ही यह लॉजिस्टिक और ऑपरेशंस संबंधी परेशानियां भी सामने आई है।केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इन समस्या को लेकर मैंने सभी एयरपोर्ट्स ऑपरेटर्स के साथ बैठक की है।
केंद्रीय मंत्री का दौरा दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ के कारण हो रहे भारी विरोध का जवाब है। इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने और भीड़भाड़ को कम करने के लिए सरकार द्वारा चार सूत्री कार्य योजना तैयार की गई थी। सिंधिया ने कहा कि एयरपोर्ट सुरक्षा जांच का भी एक पहलू हैं लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि सीआईएसएफ के स्टाफ के कारण यह देरी नहीं है।