नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं और इनके साथ इनकी शादी की काफी खबरें चल रही हैं। हालांकि, इन दोनों की तरफ से इस खबर पर अभी कोई भी टिप्पणी नहीं की गई हैं। लेकिन वहीं एक्ट्रेस के प्रोफेसनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेरा नाम गोविंदा के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस अब अपनी एक फोटो को लेकर काफी ट्रेंड में हैं।

एक्ट्रेस ने की तस्वीर शेयर

दरअसल, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन्होंने अपनी एक हॉट तस्वीर शेयर की जिसे देख हर कोई इनका दीवाना बन गया है। एक्ट्रेस का ये लुक काफी शानदार हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक हाई स्लिट गाउन में दिखाई दी। यह आउटफिट में डीप नेक तो इस आउटफिट की सुंदरता को बढ़ा रहा था। इसमें किआरा के खुले बालों ने तो मानों महफिल लूट ली। एक्ट्रेस के इस लुक को देख फैंस इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अदाकारा इसमें हॉट पोज देती दिखाई दी। एक्ट्रेस के किलर लुक का हर कोई दीवाना बनता जा रहा है।

कियारा का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा की काश की बोर्ड में इतने अक्षर होते कि मैं आपकी खूबसूरती का बखान कर पाता। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे पास आपकी सुंदरता के लिए शब्द नहीं हैं। वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की जल्द विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म आने वाली हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ‘सत्यप्रेम’ की कहानी और ‘RC15’ में भी दिखने वाली हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और रोहित शेट्टी की ‘मिशन मजनू’ और ‘योद्धा’ में दिखाई देंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *