नई दिल्ली। पंजाब में ‘गन कल्चर’ को लेकर एक लंबे वक्त से विवाद रहा है। कुछ समय पहले इसी के चलते एक हमले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इस हमले में मूसेवाला के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। अब मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है। इस हत्याकांड की जांच दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल को दी गई है। इस स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की भी सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला लेते हुए इन अधिकारियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इन 12 अधिकारियों को सुरक्षा देने की बड़ी वजह आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों को धमकी देना बताया जा रहा है।
स्पेशल सेल के इन 12 अधिकारियों की बढ़ाई गई सेक्युरिटी
आपको बता दें कि मूसेवाला की हत्या में जांच कर रही टीम के विशेष सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन, एसीपी ललित नेगी, एसीपी हृदय भूषण, एसीपी वेद प्रकाश, एसीपी राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर रवींद्र जोशी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर विनोद कुमार इन सभी को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा दी गई है। उनके साथ अब एक कमांडो हमेशा मौजूद रहेगा. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है वो सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद रहेगा।
स्पेशल सेल के इन 12 अधिकारियों की बढ़ाई गई सेक्युरिटी
आपको बता दें कि मूसेवाला की हत्या में जांच कर रही टीम के विशेष सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन, एसीपी ललित नेगी, एसीपी हृदय भूषण, एसीपी वेद प्रकाश, एसीपी राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर रवींद्र जोशी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर विनोद कुमार इन सभी को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा दी गई है। उनके साथ अब एक कमांडो हमेशा मौजूद रहेगा. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है वो सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद रहेगा।