नई दिल्ली। पूर्वोत्तर की राजनीति से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बंगाल में बीजेपी के साथ खेला करने वाली ममता बनर्जी के साथ यहां खेला हो गया है। दरअसल राज्य के टीएमसी विधायक एचएम सांगपलियांग समेत तीन अन्य विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब पश्चिम बंगाल की सीएम और पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी मेघालय में हैं। सांगपलियांग के अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी के फरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। अगले साल ही मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले ये एक बड़ी राजनीतिक उठापटक है।
Delhi | Four MLAs from Meghalaya – Ferlin Sangma, Samuel Sangma, Benedic Marak and HM Shangpliang-join BJP at the party headquarters in New Delhi in the presence of party president JP Nadda. pic.twitter.com/IZEfPbgz30
— ANI (@ANI) December 14, 2022
आपको बता दें कि तृणमूल के सांगपलियांग, फरलिन संगमा और बेनेडिक मारक ने बीते महीने ही असेंबली के स्पीकर मेतबाह लिंगदोह को इस्तीफा सौंप दिया था। अब तीनों भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य की एनपीपी की नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा भी शामिल है। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगने लगे थे कि उन्होने अपनी पार्टियों से इस्तीफा दे दिया है और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अगले साल की शुरुआत में ही राज्य में चुनाव होंगे।
आपको बता दें कि तृणमूल के सांगपलियांग, फरलिन संगमा और बेनेडिक मारक ने बीते महीने ही असेंबली के स्पीकर मेतबाह लिंगदोह को इस्तीफा सौंप दिया था। अब तीनों भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य की एनपीपी की नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा भी शामिल है। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगने लगे थे कि उन्होने अपनी पार्टियों से इस्तीफा दे दिया है और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अगले साल की शुरुआत में ही राज्य में चुनाव होंगे।