पटना। बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौत को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तेजित हो गए और नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी पहले शराबबंदी के पक्ष में थे। अब क्या हो गया है?
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों का इलाज चल रहा है। इन मौतों को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ। BJP ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
"क्या हो गया"
नीतीश जी जहरीली शराब ने फिर से 10 से अधिक लोगों की जान ले ली, यह हो गया
भाजपा के नेताओं पर आपके चिल्लाने और तू-तड़ाक की भाषा से मुद्दा बदल नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Z5uBZuoNWP
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 14, 2022
विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे। गुस्से में उन्होंने BJP विधायकों की तरफ इशारा किया और कहा- क्या हो गया, ए, चुप हो जाओ। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से BJP विधायक नाराज हो गए और नीतीश कुमार को माफी मांगने को कहा। भारी हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
शराबबंदी के नाम पर नीतीश कुमार की सरकार पिछड़े और दलित आबादी का शोषण करके उगाही कर रही है!
6 लाख से अधिक दलित और पिछड़ा समाज के लोगों को मुंह सुंघ कर नीतीश जी की सरकार ने जेलों में ठूंस दिया है।#बेबस_बिहार pic.twitter.com/x1mAvzbtK2
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 13, 2022
इसके बाद बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी का कहना है कि जब तक नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का माइक सदन में बंद करने के मामले में सीएम नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते, सदन नहीं चलने देंगे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “नशाबंदी को लागू करने के तरीके को और बेहतर करने की जरूरत है. इसे सख्ती से लागू करने के साथ-साथ दंड देने के तरीके को भी बदलने की जरूरत है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा, नीतीश कुमार ने 2025 तक अपनी गद्दी सुरक्षित कर ली है। अब राजद जदयू को ठग रही है या जदयू राजद को ठग रही है यह पता नहीं चल रहा है लेकिन जदयू के लोगों से कहूंगा कि 2025 का उनका भविष्य किसके हाथ में है वे उसकी चिंता शुरू कर दें।