नई दिल्ली। टीम इंडिया की जान, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का क्रेज सिर्फ हमारे देश में ही नहीं, बल्कि बाहर के देशों में सर चढ़ कर बोलता है। इसी लिस्ट में हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी विराट कोहली छाए रहे। मुकाबले के चौथे दिन दो पाकिस्तानी दर्शकों को हाथ में कोहली से जुड़ा पोस्टर थामे देखा गया।
इन पोस्टर्स के जरिए दोनों फैन ने विराट कोहली को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आने का अनुरोध किया है। एक पोस्टर में लिखा था हाई, किंग कोहली। पाकिस्तान आइए एशिया कप खेलने। जबकि दूसरे पोस्टर में लिखा था, ‘हम आपको अपने किंग बाबर आजम से ज्यादा प्यार देंगे।’
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति क्लीयर नहीं है। बता दें कि विराट कोहली दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के लोग खुद उन्हें अपने यहां बुला रहे हैं।
विराट कभी नहीं गए पाकिस्तान
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था, इसके बाद कभी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई। विराट कोहली ने अपने करियर में कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों देशों के बीच मुकाबले होते हैं, जिनमें से कई मैचों में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारिया खेली हैं।