नई दिल्ली। जब से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर की बाग डोर संभाली हैं। तब से आए दिन ट्विटर में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। एलन मस्क के बाद ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया, इतना ही नहीं इसके अलावा उन्हें कंपनी के हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया गया। एलन मस्क ने 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का एलान किया था। अब फिर ट्विटर ने एक अनाउंसमेंट किया हैं कि वह अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। यह सर्विस सोमवार को फिर से लॉन्च होने जा रही हैं।
ये आया है नया बदलाव
दरअसल, सोमवार से यूजर्स पैसे देकर अपनी आईडी पर ब्लू टिक ले सकते हैं इसके साथ ही उन्हें कंटेंट एडिट के साथ और भी सुविधाएं मिलेगी। हालांकि, एप्पल आईओएस यूजर्स के लिए यह सुविधा महंगी रहेगी। इस बात की जानकारी खुद कंपनी की तरफ से की गई हैं। ट्विटर ब्लू टिक की सुविधा सोमवार 12 दिसंबर से शुरु करेगा। यह सर्विस वेब पर $8 प्रति माह होगी, जबकि एप्पल आईओएस में साइन अप करने पर फीस $11 प्रति माह होगी। इसके साथ ही ट्विटर की तरफ से यह भी एलान किया गया है कि यह सर्विस सिर्फ वैरिफाइड नंबर वालो को ही मिलेगी।
we’re relaunching @TwitterBlue on Monday – subscribe on web for $8/month or on iOS for $11/month to get access to subscriber-only features, including the blue checkmark 🧵 pic.twitter.com/DvvsLoSO50
— Twitter (@Twitter) December 10, 2022
इस सुविधा के लिए ट्विटर कर्मचारी इसकी समीक्षा करेंगे। मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड का कहना है- कि हम किसी को भी ब्लू टिक देने से पहले अंकाउंट की समीक्षा करेंगे, इसके लिए हमने कुछ नए कदम भी उठाए हैं। इसके साथ ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क इसके लिए आईओएस यूजर्स से हर महीने 12 डॉलर ले सकते हैं। जबकि, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर ट्विटर यूज करने वालों से 11 डॉलर और एंड्रॉयड वालों से 8 डॉलर ले सकते हैं।
वैरिफिकेशन के बाद ही यूजर्स को मिलेगा ब्लू टिक
कंपनी का यह भी कहना है कि वैरिफिकेशन के बाद ही यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को अपना कंटेंट एडिट करने का भी समय दिया जाएगा। लेकिन उनके लिए यूजर्स को सिर्फ 30 मिनट का ही वक्त दिया जाएगा।
इसके साथ ही 1080p की वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे और सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को बाकी यूजर्स की तुलना में 50% कम एड देखने को मिलेगा। हालांकि, अगर ब्लू टिक के बाद किसी ने अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम हटाने की कोशिश की तो उसका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और फिर से वैरिफिकेशन होने के बाद ही ब्लू टिक दिया जाएगा।