नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अपनी चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा की जगह बीसीसीआई की चयन समिति ने बंगाल के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को खिलाने का फैसला किया है। दरअसल, रोहित शर्मा अंगूठे में चोट होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान कैप लपकने के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जडेजा भी अनफिट होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नवदीप सैनी और स्पिनर सौरव कुमार को टीम में जगह दी गई है।
हालांकि, बीते मैच में चोट के बावजूद भी रोहित ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। लेकिन बाद में उन्हें चोट की वजह से हो रहे दर्द की वजह से अस्पताल जाना पड़ा था। हालांकि, एहतियात बरतते हुए उन्हें टीम प्रबंधक ने टीम से बाहर रहने का सुझाव दिया। बीसीसीआई ने खुद टीम में हुए इस हालिया रिप्लेसमेंट की जानकारी ट्वीट कर सार्वजनिक की है।
वहीं टीम में 12 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में खेलने का मौका दिया है। बताया जा रहा है कि टीम में हुए इस हालिया परिवर्तन के बाद आगामी दिनों में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। हालांकि, रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेल जा रहे मैच में बेशक चोटिल हो गए हों, लेकिन चोटिल होने के बावजूद उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उसका हर कोई कायल हो गया था।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।