नई दिल्ली। ओटीटी के शौकीन लोगों के लिए ये हफ्ता भी फिल्म और वेब सीरीज से भरा हुआ रहना वाला है। यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ वेब सीरीज और फिल्मों का नाम बताएंगे। आप में से बहुत से दर्शक ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म और वेब सीरीज देखते रहते हैं और इंतज़ार करते हैं।

Ananta : The Eternal

 

यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसकी जीवन से कोई भी अभिलाषा और महत्वाकांक्षा नहीं है। यह एक बंगाली फिल्म है। जो की 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी। लेकिन अगर आप ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे देखना चाहते हैं तो इसे ज़ी5 पर देख सकते हैं क्योंकि ज़ी5 पर इस फिल्म को 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को अभिनन्दन दत्ता ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा ऋत्विक चक्रवर्ती और अबनति दत्ता ने फिल्म में काम किया है।

 

Ariyippu

 

एक ऐसे कपल की कहानी है जिनके एक वीडियो के बाहर आने से उन्हें निंदा का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उनकी व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों जिंदगी में भी परेशानी आती है। इस ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।

 

Code Name: Tiranga

 

परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली थी और अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक सीक्रेट एजेंट के रूप में काम करती हैं। परिणीति चोपड़ा में इसमें जबरदस्त एक्शन सीन भी किए हैं। इसे भी 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

 

Govinda Naam Mera

 

सिनेमाघर में इस फिल्म को रिलीज़ करना था लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल और किआरा आडवाणी के साथ भूमि पेडनेकर भी देखने को मिलेंगे। विक्की कौशल इस फिल्म में एक मर्डर के इलज़ाम में फंस जाते हैं और फिर पूरी कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है । इसे डिज़्नी हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।

 

Karagar 2

 

कारागार के पहले सीजन की सफलता के बाद अब इसके सेकंड सीजन को जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। जिन लोगों को कारागार का पहला सीजन पसंद आया था उनके लिए खुशखबरी है की hoichoi के ओटीटी पर अब वो कारागार 2 को भी देख सकते हैं।

 

ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज के रिलीज़ होने का। ऐसे में बहुत से दर्शकों से बहुत सी वेब सीरीज और मूवी छूट भी जाती है। उन्हें ये पता नहीं लग पाता है कि कब और कौन सी वेब सीरीज और फिल्म रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली कुछ ऐसी फिल्म और वेब सीरीज का नाम बताने वाले हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *