मुंबई। बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान की आने वाली नई फिल्म पठान का पहला गाना रिलीज़ हो गया है। शाहरुख और दीपिका के इस गाने की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है। पिछले 3-4 हफ्ते से लगातार #besharamrang ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है। दर्शक पिछले कई दिन पूरा पूरा दिन इस गाने के इंतज़ार में निकाल देते थे लेकिन गाने को रिलीज़ नही किया जा रहा था।
फैंस रोज ट्वीटर पर आकर शाहरुख खान और पठान फ़िल्म के मेकर्स को टैग करके बेशर्म रंग सांग की रिलीज़ डेट पूछ रहे थे। काफी दिन बाद पठान के मेकर्स की तरफ से ये बताया गया कि उनकी फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग 12 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाएगा और अब सांग रिलीज़ हो गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
आपको बता दें लगातार पठान फ़िल्म के मेकर्स फ़िल्म को हिट कराने के लिए हर तरह की मार्केटिंग में लगे हुए हैं। हमने देखा है पिछले कई दिन से पठान फ़िल्म से पोस्टर और सांग के स्टिल रिलीज़ किए जा रहे हैं जिससे पठान फ़िल्म लगातार दर्शकों के बीच चर्चा में बनी रहे।
आज 12 दिसंबर को फाइनली लंबे इंतज़ार के बाद अब पठान का सांग रिलीज़ किया गया है, इसके बाद एक और गाना दिसम्बर में ही रिलीज़ किया जाएगा और उसके बाद पठान का ट्रेलर जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा। जिससे पठान फ़िल्म लगातार चर्चा में बनी रहेगी और यही मेकर्स की पठान फ़िल्म के लिए मार्केटिंग है।