नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और भोजपुरी के फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी एक बार फिर पिता बने हैं। 51 साल की उम्र में मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं उनके ट्वीट कर बताया कि सुरभि तिवारी उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें उनकी पत्नी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं। पिछले महीने ही मनोज तिवारी ने अपनी पत्नी की घर में गोद भराई की रस्मों की सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने समर्थको को सरप्राइज दिया था। इस पोस्ट के बाद ही लोगों को पता चला कि वो पिता बनने वाले हैं।

 

मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि , “बहुत खुशी के साथ सूचित कर रहा हूं कि लक्ष्मी के बाद मेरे घर में सरस्वती का आगमन हुआ है.. आज घर में एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है..आप सभी का आशीर्वाद उस पर बना रहे…।” सुचना के बाद से ही मनोज तिवारी को राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों ने बधाई दी।

 

 

आपको बता दें, रवि किशन के एक इंटरव्यू के दौरान जिसमे भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे। उनसे इंटरव्यू में तीसरे बच्चे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अगर पीछे कोई गलती हो गई तो इसका मतलब यह नहीं कि हम आगे भी गलती करते रहें। रवि किशन ने कहा कि ज्यादा बच्चे पैदा करना गलती नहीं थी और हम उसे गलती नहीं मानेंगे। अगर कांग्रेस ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया होता तो हम बच्चा पैदा नहीं करते।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *