नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाइक से आए दो बदमाश एक छात्रा की दादी के कान का कुंडल लूटकर भाग रहे थे। जिसे देखते ही छात्रा बदमाशों से भिड़ गई। बदमाशों को छात्रा रिया ने बाइक से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। हालांकि इसके बाद बदमाश कुंडल लेकर फरार हो गए। सरेराह हुई लूट की यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पकड़े गए। दोनों के पैर में गोली लगी है।
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे यूपी पुलिस ने बदमाशों को ढेर कर दिया।
मेरठ में दादी के कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से अकेली ही भिड़ी छात्रा, #VideoViral देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर #thenewswaalalive #Meerut #UttarPradesh #LiveLoot pic.twitter.com/Ux7MMEsmyf
— दि न्यूज़ वाला – हर ख़बर ज़रूरी है… (@thenewswaala) December 11, 2022
ये मामला मेरठ के लालकुर्ती इलाके का है जहां शनिवार की शाम 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोष अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने संतोष के कान से कुंडल खींच लिया। इसके बाद छात्रा ने फुर्ती दिखाते हुए बदमाशों को बाइक से घसीटकर नीचे गिरा दिया।
दोनों बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गए। दादी-पोती बदमाशों से भिड़ती रहीं, लेकिन मोहल्ले में मदद के लिए कोई घर से बाहर नहीं आया। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
छात्रा रिया अग्रवाल ने बताया- शनिवार शाम 5 बजे दादी के साथ मोदी नगर से घर लौट रही थी। रास्ते में दो बाइक सवार पीछे से आए। एक बाइक पर बैठा था। दूसरा मेरे पास आया और कान का एक कुंडल छीनकर भागने लगा। इस दौरान मेरी हाथापाई हुई। जिसके बाद एक कान का कुंडल लेकर बदमाश भाग गए।
रिया की दादी संतोष देवी ने बताया- घर में कोई आदमी नहीं है। सारी जिम्मेदारी रिया ही संभालती है। एक साल पहले उसके बाबा की मौत हो गई। 12 साल पहले पिता की मौत हो चुकी है। ऐसे में रिया काफी हिम्मती और साहसी है।