लखीमपुर खीरी कांड : आशीष मिश्रा पर गवाह के छोटे भाई की जान लेने का आरोप

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। शनिवार रात हुए हमले में सर्वजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत ने आरोप लगाया है कि तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के इशारे पर उसके पूर्व मुनीम ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया।

यह हमला एक मुंडन समारोह के दौरान हुआ है। तलवार से किए हमले में सर्वजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में प्रभजोत ने आरोप लगाया है, मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह ने बताया, “शनिवार को दोस्त अनुज गुप्ता के बेटे के मुंडन में हम लोग गए थे। वहां विकास चावला भी था। वह पहले मुझसे उलझा, लेकिन हम वहां से हट गए। मेरे से 10 मीटर दूर मेरा भाई बैठा था। अचानक से विकास आया और मेरे भाई पर पीछे से तलवार से हमला कर दिया। जब तक मैं वहां पहुंचा तो वह भाई के सिर पर तलवार से दो बार वार कर चुका था। हमले के बाद वहां से भाग गया”।

 

प्रभुजोत ने आगे बताया, “हमले के बाद हम घायल भाई को लेकर वहां से लेकर कोतवाली ले गए। कोतवाल ने निघासन भेज दिया, वहां डॉक्टरी हुई। कोतवाली में मुकदमा नहीं लिखा गया। विकास चावला, आशीष मिश्रा का खास आदमी है। उसकी वसूली करता है। मेरे साथ गनर होने से मुझ पर हमला नहीं कर पाया। मेरे भाई पर वार किया। आज मेरे भाई पर हमला किया। कल मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। प्रशासन का कहना है कि हम दबाव में हैं। मेरे भाई के साथ यह दूसरी घटना है। इसके पहले दो लोग घायल हुए थे।”

 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। लखीमपुर एसपी संजीव सुमन ने बताया कि यह दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का मामला है। इससे केंद्रीय मंत्री व उनके बेटे से कोई वास्ता नहीं। फिलहाल तिकुनिया थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

तिकुनिया हिंसा मामले में मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर हत्या का केस चलना है। लखीमपुर की ADJ कोर्ट ने 5 दिन पहले चार्जशीट के आधार पर अजय मिश्रा समेत 14 लोगों पर आरोप तय कर चुकी है। आशीष पर हत्या का आरोप तय किया गया है। इस मामले में 16 दिसंबर से ट्रायल शुरू होगा। मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह का आरोप है कि 16 तारीख से केस का ट्रायल है। इसी के चलते उन पर दबाव बनाने के लिए आशीष के इशारे पर विकास चावला ने हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *