टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर की उन्हीं के बेटे ने की हत्या, प्रॉपर्टी के लालच में हुई हत्या

नई दिल्ली। हैवानियत का एक और रूप सामने आया है। एक बार फिर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर के बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है। वीणा कपूर की मौत उनके बेटे ने बेसबॉल के बल्ले से पीट पीटकर कर दी है। इस मामले का खुलासा नीलू कोहली ने किया है। जिन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री वाणी कपूर की मौत हो गई है।

जब ये खबर मीडिया में आई ये खबर पूरे मीडिया जगत में तेज़ी से फ़ैल गई और सनसनी सी मच गई। हर तरफ इसी मामले पर बात होने लगी। इसके अलावा टीवी जगत में ये खबर सुनकर काफी लोग हताश हुए। वीणा कपूर की हत्या प्रॉपर्टी के लालच के कारण की गई। यहां हम आपको इसी खबर को विस्तार से बताने वाले हैं।

 

वाणी कपूर के बेटे सचिन कपूर ने प्रॉपर्टी के लालच में आकर अपनी मां की हत्या कर दी। असल में वाणी के नाम 12 करोड़ रूपये का एक फ्लाइट मुंबई में है। वो अपने बेटे के साथ इसी फ्लैट में रहती थी और उन्हें नहीं पता था कि इसी फ्लैट में उनको मारकर उनकी हत्या कर दी जाए। उनके बेटे सचिन कपूर ने उसी फ्लैट में अपनी मां को मारकर अपनी मां की बॉडी को करीब 90 किलोमीटर दूर ले जाकर एक नदी में फेंक दिया। हमने देखा है पिछले कई हत्याकांड में फ्रिज का इस्तेमाल किया गया है और एक बार फिर इस हत्याकांड में भी सचिन ने अपनी मां की लाश को जंगल तक ले जाने के लिए फ्रिज को उपयोग में लिया है।

 

 

इस हत्याकांड में सचिन कपूर और उनके नौकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सचिन कपूर और उनके घर में काम करने वाले नौकर ने ही अपनी मां और मालकिन की हत्या करने का प्लान किया और फिर उनकी हत्या कर लाश को फ्रिज के कार्टन में पैक कर उसे नदी में फेंक दिया। फ़िलहाल पुलिस ने सचिन कपूर और उसके नौकर दोनों को हिरासत में ले लिया है।

 

 

पुलिस को इस हत्याकांड की खबर तक लगी जब वाणी कपूर के दूसरे बेटे ने अपनी मां से बात करने के लिए फोन किया। वाणी कपूर के बड़े बेटे अमेरिका में रहते हैं और काफी दिन से वो अपनी मां से बात करना चाह रहे थे पर कर नहीं पाए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराई और तब पुलिस की पड़ताल में ये जानकारी निकल कर सामने आई है। वाणी कपूर ने “बंधन फेरों के”, और दल: द गैंग में काम किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *