गुजरात के दोबारा सीएम बनेंगे भूपेंद्र पटेल, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली। गुजरात में बंपर जीत के बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर से राज्य की कमान संभालने के लिए मौका दिया जा रहा है। इसी के साथ उनके फिर से सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है और इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को एक बार फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में हार्दिक पटेल समेत कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र पटेल सोमवार को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गांधीनगर में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में आम सहमति से भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। अब भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और आज शाम 4 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ दिल्ली आएंगे। दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाक़ात करेंगे। शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण देने के साथ-साथ गुजरात मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा होगी। साथ ही गुजरात मंत्रिमंडल को केंद्रीय नेतृत्व हरी झंडी भी दिखाएगा।

 

 

बीजेपी ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा में रिकॉर्ड 156 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल और पार्टी के खास नेता पंकज देसाई के साथ पटेल ने गांधीनगर में राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। यह सिर्फ एक औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि चुनाव से पहले पटेल ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

 

आपको बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ये 7वीं जीत है। बीजेपी 1995 से अपने दम पर सरकार चला रही है। इसके बाद 1998, 2002, 2007, 2012, 2017 और अब 2022 में भी बीजेपी की ही जीत हुई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *