दिल्ली में कांग्रेस के दलबदलुओं ने रात 2 बजे की 'घर वापसी'

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस के अली मेहदी, नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद सबिला बेगम और नाजिया खातून शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं और आधी रात के बाद तेजी से कांग्रेस में वापसी करते हुए दावा किया कि उनके साथ ‘धोखा’ किया गया हैं। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी कहा कि उन्हें धोखे से आप में शामिल कराया गया और कुछ ही घंटों में गलती सुधार ली गई।

दो नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों और दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष अली मेहदी के शुक्रवार को आप में शामिल होने के कुछ घंटे बाद अली मेहदी ने हाथ जोड़कर कांग्रेस नेतृत्व से माफी मांगी और कहा कि यह एक गलती थी। यह दावा करते हुए कि ये तीनों कांग्रेस के साथ हैं, अली मेहदी ने कहा, मुझे कोई पद नहीं चाहिए। मैं राहुल गांधी का कार्यकर्ता बना रहूंगा। मैंने एक बड़ी गलती की जिसके लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सभी से माफी मांगता हूं।

मुस्तफाबाद वार्ड की पार्षद सबिला बेगम के पति हाजी खुशनूद खान ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात कर सबिला बेगम के कांग्रेस में बने रहने का आश्वासन देते हुए घर वापसी का मंचन 2 बजे किया। सबिला बेगम उन पार्षदों में से एक थीं, जिनके बारे में कहा जाता था कि वे आप में शामिल हो गई थीं। दूसरी थीं नाजिया खातून, जो बृजपुरी वार्ड से जीती थीं।

 

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी ट्वीट कर कहा कि”रात के दो बज रहे हैं और कॉंग्रेस के सिंबल पर मुस्तफ़ाबाद से जीते पार्षद फिर से वापस कॉंग्रेस में लौट आये, धोखा देकर उन्हें आम आदमी पार्टी ज्वाइन करायी गई थी महज़ चंद घंटे में उन्होंने अपनी भूल सुधारी और अभी फिर से कॉंग्रेस का हिस्सा बन गये।”

 

मेहदी और पार्षदों के दलबदल के विरोध में मुस्तफाबाद के निवासियों ने धरना दिया। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम को देखकर उनकी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। पाठक ने कहा, हमने भाजपा और कांग्रेस को दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करने के लिए आमंत्रित किया है। मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी और पार्टी की दो नवनिर्वाचित पार्षद सबिला बेगम और नाजिया खातून आप में शामिल हो रही हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *