पंजाब के तरन तारन में रॉकेट लॉन्चर अटैक, खालिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन को शुक्रवार की देर रात एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड) अटैक में खालिस्तान समर्थक आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने पंजाब में सक्रिय अपने स्लीपर सेलों के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ चौकी या पुलिस बूथ के शीशे टूटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने एक तरफ इसे आतंकी हमला कहा, वहीं दूसरी तरफ आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

 

 

पुलिस ने बताया कि इस हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) का इस्तेमाल किया गया। आतंकियों के मंसूबों पर तब पानी फिरा जब उनके द्वारा फेंका गया ग्रेनेड फटा ही नहीं। बूथ को सील कर दिया गया है। SSP गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि जांच चल रही है।

 

 

ये आतंकी हमला बीती रात करीब 1 बजे हुआ। हमले के वक्त पुलिस स्टेशन में 5-6 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि तरन तारन की दूरी पाकिस्तान बॉर्डर से ज्यादा नहीं है। वाघा बॉर्डर और तरन तारन के बीच दूरी 43.6 किलोमीटर है। तरन तारन में हुई घटना की जांच पुलिस कर रही है।

 

 

आपको बता दें, अगस्त में भी पंजाब में ऐसा ही आतंकी हमला हुआ था। तब पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मोहाली स्थित मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से आतंकियों ने हमला किया था। इसके तार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा से साथ जुड़े थे। इस मामले की जांच एनआइए कर रही है। इससे पहले जुलाई में इसी क्षेत्र में एक आतंकी को ढाई किलो आरडीएक्स और आइईडी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *