नई दिल्ली। शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में हुई 40 विधायको की बैठक हुई। घंटो चली इस बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि सीएम का नाम कांग्रेस आलाकमान तय करेंगे। राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की आज हुई बैठक में सभी 40 विधायकों ने हिस्सा लिया और सभी ने सर्वसम्मति से राज्य का मुख्यमंत्री चुनने का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया।
तो वही हिमाचल में शुक्रवार दोपहर बाद से चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजीव शुक्ला चौड़ा मैदान स्थित होटल से निकलकर राजभवन जाने लगे तो प्रतिभा सिंह के समर्थक उनकी गाड़ियों के आगे खड़े हो कर प्रतिभा को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नारेबाजी की।
समर्थकों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, वीरभद्र सिंह का नाम रहेगा और हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, प्रतिभा सिंह जैसा हो के नारे लगाए। समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कुछ समय के लिए चौड़ा मैदान में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सबसे आगे है। शुक्रवार को तीनों नेता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंच थे। शक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हुई क्योंकि कई विधायक पहले दूर-दराज के इलाकों से शिमला नहीं पहुंच पाए थे।
उम्मीद की जा रही है कि विधायक दल के नेता को चुनने के लिए कांग्रेस प्रमुख को अधिकृत करते हुए एक प्रस्ताव पारित करेंगे कि कौन हिमाचल का अगला मुख्यमंत्री होगा।