बिलकीस के दोषियों को 'संस्कारी' कहने वाले विधायक गोधरा से जीते

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 156 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। गुजरात में अभी भी अन्य पार्टियों के अलावा भाजपा का ही बोलबाला हैं। वही इस चुनाव गोधरा सीट काफी चर्चित सीटों में रही है जंहा से भाजपा के सीके राउलजी विधायक चुने गए हैं। सीके राउलजी बिलकिस बानो रेप और मर्डर केस के दोषियों को छोड़ने का फैसला करने वाली कमेटी के सदस्य भी थे।

मुस्लिम आबादी होने के बाद भी इस क्षेत्र में राउलजी 35 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते हैं। पंचमहल जिले में गोधरा समेत कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 5 में से 4 सीटों पर विजय मिली थी। लेकिन इस बार राउलजी की जीत से भाजपा को काफी फायदा हुआ और उनके खाते में 5 की 5 सीटें आ गई हैं।

 

सीके राउलजी वही नेता हैं जिन्होंने बिलकिस बानो रेप केस के आरोपियों को संस्कारी ब्रह्मण बताया था और दोषियों को छोड़ने का फैसला करने वाली कमेटी के सदस्य भी थे। दरअसल एक्सपर्ट्स का मानना है कि राउलजी को टिकट देने के भाजपा के फैसले ने एक तरह से जमीन पर चुपचाप वोटों का हिंदू-मुस्लिम में ध्रुवीकरण कर दिया था। गोधरा में तक़रीबन 2.50 लाख मतदाता है।जिनमें 65 हज़ार मुस्लिम मतदाता है।

व‍िधायक सीके राउलजी बयान

भाजपा व‍िधायक सीके राउलजी गुजरात सरकार की ओर से बनाए गए उस पैनल का हिस्सा थे, जिसने बलात्कारियों की र‍िहाई की वकालत की। भाजपा विधायक सीके राउलजी ने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा क‍ि क्राइम क‍िया क‍ि नहीं क‍िया, यह मुझे पता नहीं। लेकिन क्राइम के बारे में कोई इनटेंशली भी हो सकता है। दोष‍ियों की जो एक्‍ट‍िव‍िटी थी, वह बहुत अच्‍छी थी। वे ब्राह्मण थे और ब्राह्मण के संस्‍कार अच्‍छे होते हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की ओर से इस पूरी बात का वीड‍ियो शेयर क‍िया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *