कैटरीना और विक्की मना रहे है शादी की पहली सालगिरह

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी ने पिछले साल काफी सुर्खियां बटोरी थी और आए दिन ये कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते है। कैटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। आज स्टार कपल की शादी को पूरा एक साल हो चुका है। और इसी मौके पर अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए इस कपल ने वेडिंग लुक की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

राजस्थान में दोनों ने शाही अंदाज में तैयार होकर शादी करने का फैसला किया था और उनके इस लुक ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी।

कटरीना कैफ ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह इंडियन फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहने हुए नजर आई थीं, उनका ये खूबसूरत लुक देखकर हर कोई खुश हो गया था।

विक्की ने भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कटरीना का दुल्हन वाला लुक दिख रहा है। लाल रंग के इस लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। लहंगे पर बारीक एंब्रॉइडरी के साथ उन्हें रजवाड़ा लुक दिया गया था। उस पर रेश्मी धागों के फ्लोरल पैटर्न बने दिख रहे थे, वहीं बॉर्डर पर जरदोजी कढ़ाई की गई थी।

वहीं बात करे कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी की, तो वो भी काफी मजेदार है, दोनों ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे शादी कर लेंगे। दोनों की लव स्टोरी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से हुई थी।

जब विक्की करण के शो में आए, तो करण ने उन्हें कहा कि कटरीना उनके साथ काम करना चाहती हैं। क्योंकि कटरीना का मानना है कि दोनों ऑनस्क्रीन साथ में अच्छे लगेंगे। बस, इतना सुनते ही विक्की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बेहोश होने का नाटक किया।

वहीं, इस साल आए कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने अपनी लव स्टोरी के बारे सबको बताया था। कटरीना ने कहा था, विक्की कभी मेरी रडार पर नहीं थे। मैंने बस विक्की का नाम सुना था और उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती थी। न ही हम कभी मिले थे और न कभी बात हुई। लेकिन जब जोया अख्तर की पार्टी में मैं विक्की से मिली तो में उन पर फिदा हो गई। ऐसे में अपनी फीलिंग्स के बारे में कटरीना ने सबसे पहले जोया को ही बताया था। जोया की पार्टी के बाद से ही दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *