नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फडणवीस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय मिलेगा। श्रद्धा वाकर के पिता फडणवीस से मिलने गए तो भाजपा के किरीट सोमैया भी मौजूद थे।आफताब पूनावाला, 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रहेगा क्योंकि शुक्रवार को साकेत अदालत ने उसकी हिरासत बढ़ा दी। आफताब को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
विकास वाकर ने कहा, “मैं पहले ही दिल्ली के राज्यपाल और दक्षिण दिल्ली के डीसीपी से मिल चुका हूं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा। अब मैं देवेंद्र फडणवीस से मिला। उन्होंने भी मुझे यही आश्वासन दिया।” श्रद्धा को मारने वाले आफताब के बारे में बात करते हुए विकास वाकर ने कहा, ‘आफताब पूनावाला को ज्यादा से ज्यादा सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को उसके माता-पिता से भी पूछताछ करनी चाहिए। विकास वाकर ने कहा, ‘हालांकि जांच अब आगे बढ़ रही है, शुरुआत में कुछ देरी हुई थी।’
Shraddha murder case | Mumbai: Delhi Police assured us that we will get justice. Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis also assured us of the same: Vikas Walker, father of Shraddha Walker pic.twitter.com/vYtIF2GA52
— ANI (@ANI) December 9, 2022
विकास वाकर ने कहा, “मैं पहले ही दिल्ली के राज्यपाल और दक्षिण दिल्ली के डीसीपी से मिल चुका हूं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा। अब मैं देवेंद्र फडणवीस से मिला। उन्होंने भी मुझे यही आश्वासन दिया।” श्रद्धा को मारने वाले आफताब के बारे में बात करते हुए विकास वाकर ने कहा, ‘आफताब पूनावाला को ज्यादा से ज्यादा सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को उसके माता-पिता से भी पूछताछ करनी चाहिए। विकास वाकर ने कहा, ‘हालांकि जांच अब आगे बढ़ रही है, शुरुआत में कुछ देरी हुई थी।’
श्रद्धा से आखिरी बार 2021 में बात की थी
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विकास वाकर ने कहा कि श्रद्धा के घर से जाने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा कि श्रद्धा के साथ उनकी आखिरी कॉल 2021 में थी जब श्रद्धा ने उन्हें बताया कि वह ठीक हैं और वह बेंगलुरु में हैं। विकास वाकर ने कहा, “उसने मुझसे सिर्फ मेरी भलाई के बारे में पूछा और उसका भाई कैसा है।”