नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मंडावी गांव में 55 फीट गहरे बोरवेल में एक 8 साल का बच्चा फंस गया है। उसे यहां फंसे हुए 65 घंटे बीत गए हैं और बच्चे को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बच्चे का नाम तन्मय है और वह मंगलवार शाम को बोरवेल में गिरा था। उसे बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरआरएफ की टीम लगातार जुटी हुई है।
बच्चे का परिवार काफी गुस्से में है और वे सवाल कर रहे हैं कि अगर किसी नेता या अधिकारी का बच्चा होता तब भी क्या इतना ही समय लगता। तन्मय की मां ज्योति साहू ने कहा, “कुछ भी हो मेरा बच्चा, मुझे दे दो। किसी नेता या अधिकारी का बच्चा होता तो क्या इतना समय लगता?”
“इतना समय बीत गया और वे कुछ भी नहीं कह रहे हैं। मुझे देखने भी नहीं दे रहे हैं। तीन दिन बीत गए, पहले कहा गया था कि 2-4 घंटे में बच्चे को निकाल लिया जाएगा। मंगलवार को तन्मय बोरवेल में गिरा था और आज शुक्रवार है। मुझे कुछ नहीं चाहिए। मेरे बेटे को बाहर निकालो। मैं अपने बच्चे को एक बार देखना चाहती हूं, चाहे वह कुछ भी हो, बस उसे बाहर निकालो।”
तन्मय के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। इस बीच, तन्मय के साथ पढ़ने वाले बच्चे उसकी भलाई के लिए गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं। बैतूल के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) श्यामेंद्र जायसवाल ने अपडेट देते हुए कहा, “हमने 45 फीट तक खुदाई पूरी कर ली है और अब एक सुरंग खोदेंगे जिसका काम शुरू कर दिया गया है। रास्ते में कठोर चट्टानें थीं जिन्हें मशीनों की मदद से तोड़ा गया।”
बताया जा रहा है कि जमीन से लगातार पानी निकल रहा है। इसके साथ ही विशाल चट्टानें भी हैं। इसके कारण बचाव दल को खुदाई करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है और परेशानी भी हो रही है। टीम करीब 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में लगी है। गुरुवार दोपहर से शुक्रवार सुबह तक की स्थिति पर नजर डालें तो करीब तीन फीट खुदाई की जा चुकी है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक चार से पांच घंटे में काम पूरा होने की संभावना है। पानी के रिसाव और चट्टानों के कारण काम धीरे हो पा रहा है। काम बेहद सावधानी से किया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
हादसा मंगलवार शाम बैतूल जिले के आठनेर के मांडवी गांव में करीब 5 बजे हुआ। 6 साल का तन्मय दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह पड़ोसी के बोरवेल में गिर गया। आवाज लगाने पर बोरवेल के भीतर से बच्चे की आवाज आई। इस पर परिवार वालों ने तत्काल बैतूल और आठनेर पुलिस को सूचना दी।
तन्मय की 11 साल की बहन निधि साहू ने बताया, हम छुपन-छिपाई खेल रहे थे। भाई को कहा कि चलो अब घर चलते हैं। वो कूदकर आया। बोर के ऊपर बोरी थी। वो बोरी को पकड़कर रखा था, मैं जब तक पहुंची तो भाई नीचे चला गया। मां रितु साहू का कहना है कि वह 5 बजे के करीब गिरा। उसने आवाज भी दी। तब उसकी तेज सांस चल रही थी।