गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने किया आभार व्यक्त

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की यह ऐतिहासिक जीत साबित हो रही है। गुजरात की इस बड़ी जीत से राज्यसभा में पार्टी को फायदा होगा। बीजेपी पहली बार रेकॉर्ड बनाएगी जब 2026 तक गुजरात से सभी 11 राज्यसभा सदस्य पार्टी के होंगे।

भाजपा ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे पहले कांग्रेस ने साल 1985 में 149 विधानसभा सीटें जीती थीं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटें ही मिलीं, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 5 सीटें जीत पाई। 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दोबारा CM पद की शपथ लेंगे।

फिलहाल गुजरात से राज्यसभा में बीजेपी के 8 और कांग्रेस के 3 सदस्य हैं। अगले साल अगस्त में उच्च सदन में सीटें खाली हो रही तीन सीटों पर बीजेपी अपने सदस्य बनाएगी। जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया और ट्वीट के जरिए जनता को आभार व्यक्त किया।

बीजेपी के अन्य नेता भी ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और गुजरात की जीत को ऐतिहासिक दिन बताया।

आपको बता दें, बीजेपी अप्रैल 2024 में होने वाले चुनाव में चार में से दो अतिरिक्त सीटें हासिल करेगी और जून 2026 में होने वाले चुनावों में अन्य चार सीटों में से एक और सीट हासिल करेगी, जिससे राज्य में इसकी कुल संख्या 11 हो जाएगी। बड़े राज्यों में इस तरह की उपलब्धि बेदह कम देखने को मिलती है, खासकर तब जब एक राज्य से एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव हो रहा हो।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *