Avtar 2 ने रिलीज के पहले ही मचाया धमाल

मुंबई। जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। ये 16 दिसंबर 2022 को थियेटर्स में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। जेम्स कैमरून के ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का लंदन में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के बाद आखिरकार इसे प्रेस के सदस्यों को दिखाया गया। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के प्रीमियर के बाद क्रिटिक्स की पहली प्रतिक्रियाएं सामने आ गई हैं।

फिल्म देखने के बाद इसका पहला रिव्यू भी आ गया है। इनके सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं, जोकि शानदार है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने इसे ‘अवतार’ से भी बेहतर मूवी बताया है। इसके वीएफएक्स, इफेक्ट्स और विजुअल्स देख सबके होश उड़ गए। ये 16 दिसंबर 2022 को थियेटर्स में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है।

लंदन में स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद क्रिटिक्स सोशल मीडिया पर ‘अवतार 2’ का रिव्यू दे रहे हैं। एरिक डेविस ने लिखा, ‘ये कहते हुए खुशी हो रही है कि #AvatarTheWayOfWater अभूतपूर्व है! ये अवतार की तुलना में बड़ी, बेहतर और ज्यादा इमोशनल है। ये विजुअली लुभावनी है। स्टोरी, चमत्कार, आध्यात्मिक, सुंदरता- ये फिल्म मेकिंग और कहानी कहने का बेहतरीन तरीका है।

एक यूजर ने लिखा- ‘जेम्स कैमरून ने दिखा दिया कि फिल्म मेकिंग कैसे की जाती है।’ वहीं एक ने लिखा- ‘मैंने टेक्निकल प्वाइंट ऑफ व्यू से इससे बेहतर फिल्म कभी नहीं दिखी।’ जेम्स कैमरून पर कभी शक नहीं करना चाहिए। एक अन्य ने लिखा- ‘अवतार 2 अपने पहले पार्ट से कहीं बेहतर है और साथ में इमोशनल भी। मूवी मेकिंग से लेकर स्टोरी टेलिंग तक हर चीज अद्भुत है।’ फिल्म को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ किए नहीं थक रहे।

बता दें कि अवतार-2 16 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का पहला शो 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे से शुरू हो जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले ही स्टार्ट हो चुकी है। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, VFX और बैकग्राउंड स्कोर काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं। ऑडियंस के लिए ये एक बिल्कुल नया अनुभव जैसा होगा। फिल्म का बजट भी दो हजार करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *