उत्तर प्रदेश। रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है और सपा नेता आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कमल खिला दिया है। बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सदर सीट से शानदार जीत दर्ज की है। आकाश सक्सेना को 80964 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 47262 वोट मिले हैं. आकाश सक्सेना ने 33,702 वोट से जीत दर्ज की है।
आकाश सक्सेना ने जीत के लिए रामपुर की जनता को धन्यवाद दिया और रामपुर में अपनी आगे की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की। आकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर के मुस्लमानों को गुलाम बनाकर रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने गुलामी की जंजीर को तोड़ दी। रामपुर में एक नए सवेरा होने जा रहा है। मैं सभी बुजुर्ग माताओं-पिताओं का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।
इससे पहले मतगणना के दौरान 14,198 वोटों से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा मतगणना स्थल से चले गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
वहीं जब उनसे आजम खान को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। उन्होंने आजम का नाम लिए बना कहा कि अब उनका चैप्टर खत्म हो गया है। रामपुर में अब अगर बात होगी तो वो उद्योग की होगी, कारोबार और रोजगार की होगी। आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्होंने जो जनता से वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।