87th Birthday Dharmendra

बॉलीवुड। दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और ‘एक्शन किंग’ कहे जाने वाले एक्टर धर्मेन्द्र आज 8 दिसम्बर को अपना 87वां बर्थडे मना रहे हैं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर,1935 को पंजाब में हुआ था। धर्मेन्द्र को बर्थडे विश करते हुए बेटे बॉबी देओल ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बॉबी देओल और सनी देओल के बेटे करण देओल भी धर्मेन्द्र के साथ नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल ने पापा के बर्थडे पर प्यार भरी बातें भी कही हैं।

बॉबी देओल ने अपनी तरफ से और करण की तरफ से लिखा है, ‘आपका बेटा और पोता बनकर धन्य महसूस कर रहे हैं हम। हैपी बर्थडे बड़े पापा।’ इस तस्वीर में हवन कुंड के सामने फूलों की माला पहनकर धर्मेन्द्र सामने बैठे दिख रहे हैं और दोनों तरफ से बेटे बॉबी और पोते करण ने उनका हाथ थाम रखा है।

हेमा मालिनी ने ट्विटर पर धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने अपने पति के साथ दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। अपने पोस्ट के कैप्शन में हेमा ने लिखा, ‘अपने जीवन का प्यार’।

धर्मेंद्र के बड़े बेटे यानी एक्टर सनी देओल ने भी पिता के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें विश किया है। सनी ने पिता संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में पिता अपने बेटे को लाड करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही सनी ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे पापा लव यू।’ ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।

तो वहीं इस खास मौके पर एक्टर ने अपना बर्थडे फैंस के साथ भी सेलिब्रेट किया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र फैंस के साथ केक काटते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वहां फैंस की काफी भीड़ देखने को मिली।

बता दें, धर्मेन्द्र ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था। इसके बाद ‘शोले’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘यादों की बारात’, ‘रेशम की डोरी’, ‘नौकर बीवी का’, ‘घायल’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए धर्मेन्द्र।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *