Gujarat Election 2022 : बीजेपी बहुमत से आगे, कांग्रेस पीछे-पीछे दौड़ रही, आप का बुरा हाल

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज यानि 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। शुरुआती रुझानों में भाजपा अब 130 सीटों पर आगे चल रही है यानी बहुमत से कहीं आगे निकल गई है। जबकि कांग्रेस 48 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं AAP तीन सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि गुजरात में कुल 182 सीट हैं। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है।

इसके 30 मिनट के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना स्थलों के आसपास शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुल 116 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है। यहां देखें गुजरात में कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है।

 

गुजरात में कौन आगे-कौन पीछे

सीट प्रत्याशी आगे/पीछे
घाटलोडिया भूपेंद्र पटेल (भाजपा)
वीरमगाम हार्दिक पटेल  (भाजपा) आगे
खंभालिया इसुदान गढ़वी (आप) पीछे
जामनगर रिवाबा जडेजा (भाजपा) आगे
राजकोट पूर्व इंद्रनील राजगुरु (कांग्रेस)
कतारगाम गोपाल इटालिया (आप) आगे
वडगाम जिग्नेश मेवाणी (कांग्रेस)
गांधीनगर दक्षिण अल्पेश ठाकोर (भाजपा) आगे
मोरबी कांतिलाल अमृतिया (भाजपा)
भावनगर पश्चिम जीतेंद्र भाई उर्फ जीतू वाघाणी (भाजपा)

 

पोल ऑफ एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 132 सीटें, कांग्रेस को 38 और आम आदमी पार्टी को आठ सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामों के पूर्वानुमानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया गया है। लेकिन वास्तविक नतीजे वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे। वहीं, हिमाचल एग्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही। आखिर किसकी होगी जीत? ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *