मोरक्को ने रचा इतिहास ,पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया

विदेश। कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के सातवें प्री-क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं होने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया बावजूद एक्स्ट्रा टाइम के खत्म होने पर भी स्कोर 0-0 ही रहा। फिर मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमे मोरक्को ने जीत अपने नाम की।

मोरक्कन टीम ने अपने जीत के जश्न मनाने के लिए मैदान पर इकट्ठा होकर कई मोरक्कन लोगों के साथ एक फ़िलिस्तीनी झंडा लहराया, जो मीडिल ईस्ट में आयोजित पहले वर्ल्ड कप में फ़िलिस्तीनियों के साथ एकजुटता को दिखाता है। वही मोरक्कन फैन्स ने पहले भी फ़िलिस्तीन के समर्थन में मैच के दौरान अपना समर्थन जताया।मोरक्को के खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते ग्रुप चरण के दौरान कनाडा के खिलाफ टीम की जीत के बाद भी फिलिस्तीनी झंडा के साथ जश्न मनाया था।

आपको बता दें, कि यह पहली बार हैं जब मोरक्को ने विश्व कप इतिहास में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने प्री-क्वार्टर फाइनल में 2010 की चैंपियन टीम स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। वही स्पेन की टीम लगातार दूसरी बार प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गई। स्पेन को पिछली बार रूस ने भी पेनल्टी शूटआउट में ही हराया था। मोरक्को की टीम 1986 में इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। तब उसे वेस्ट जर्मनी ने हरा दिया था।

मोरक्को के लिए पेनल्टी शूटआउट में अब्देलहमीद साबिरी, हाकिम जिएच और अशरफ हकीमी ने गेंद को गोलपोस्ट में भेजा। उसके लिए बद्र बेनउल गोल पेनल्टी शूटआउट में चूक गए। वहीं, स्पेन के लिए पाब्ले सराबिया, कार्लोस सोलर और सर्जियो बुस्केट्स चूक गए। तीनों गेंद को गोलपोस्ट में नहीं भेज सके। इस तरह मोरक्को ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 3-0 से हरा दिया।

 

दोनों ही टीमों के बीच यह चौथा मुकाबला था और मोरक्को की टीम पहली बार स्पेन को हराने में सफल रही है। इससे पहले तीन मुकाबलों में से स्पेन ने दो में जीत दर्ज की जबकि एक ड्रॉ रहा।

पेनल्टी शूटआउट का इतिहास

मोरक्को की जीत के बाद स्पेन की टीम वर्ल्ड कप के किसी पेनल्टी शूटआउट में एक भी स्कोर नहीं करने वाली दूसरी टीम बन गई है। वही स्पेन विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा चार पेनल्टी शूटआउट हारने वाला देश बन गया तो अर्जेंटीना और जर्मनी ने सबसे ज्यादा चार-चार पेनल्टी शूटआउट जीते हैं। साल 2006 में स्विट्जलैंडर की टीम यूक्रेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में एक भी गोल नहीं कर सकी थी। स्पेन की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हार कर बाहर हुई है। साल 2018 उसे मेजबान रूस उसे पेनल्टी शूटआउट में हराया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *