नई दिल्ली। भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है। ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए रजत पदक हासिल किया है। मीराबाई चानू ने चैंपियनशिप में 200 किग्रा कुल वजन उठाकर ये पदक अपने नाम किया है। वहीं, चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में हासिल किया है दूसरा मेडल
बता दें कि वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का विश्व चैंपियनशिप में ये दूसरा पदक है। इससे पहले साल 2017 में चानू ने 194 किग्रा (85 किग्रा प्लस 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया था।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बधाई
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें बधाई दी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा, “200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के कुल भार को उठाकर मीराबाई चानू ने एक बार फिर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है!”।
आपको बता दें, हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई की शुरुआत धीमी रही थी। स्नैच में चानू ने 85 किग्रा वजन उठाया था। इसके बाद अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में भी वो काफी कोशिशें करती दिखी थी लेकिन बाद में 113 किलो ग्राम का भार उठाकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था। अब एक बार फिर उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन से देश (भारत) का नाम रौशन किया है।