नई दिल्ली। आऱबीआई ने इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है। जिसकी सूचना रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने किया है। गवर्नर शक्तिकांता दास ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस साल ब्याज दरों में मई से यह 5वीं बढ़ोतरी है। रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है। पॉलिसी का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई अभी भी चिंता का विषय है। रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ेगा।
जब भी आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किया जाता है, तो इसका सीधा असर लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के तौर पर देखने को मिलता है। इसके कई कमर्शियल बैंकों की ओर से भी ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है। दास ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है। मौद्रिक नीति समिति का नीतिगत दर के मामले में उदार रुख वापस लेने का रुख बरकरार रखा गया है।
उनका कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच भारत एक उम्मीद की किरण के रूप में दुनिया के सामने उदाहरण है। आरबीआई गवर्नर का कहना है कि रेपो दर में 0.35 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय बाजार उम्मीदों के अनुरूप ही किया गया है। उन्होंने कहा है कि कृषि क्षेत्र मजबूत हुआ है। रबी की बुवाई सामान्य से 6.8 प्रतिशत अधिक हुई है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर की अवधि में गैर-खाद्य ऋण बढ़कर 10.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1.9 लाख करोड़ रुपये था।
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत किया है। दास ने कहा कि रिजर्व बैंक आंकड़ों पर गौर करने के बाद उसी के आधार पर नीतिगत कदम उठाएगा। उनका मानना है कि आगामी महीनों में नकदी की स्थिति सुधरेगी। दास ने आगे कहा कि आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को मामूली रूप से घटाकर 6.8 प्रतिशत करने के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है।
क्या होता है रेपो रेट
रेपो रेट दर होती है, जिस पर आरबीआई कमर्शियल बैंकों को लोन देता है। इस दर में बढ़ोतरी होने के कारण बैंकों को अधिक ब्याज चुकानी पड़ती हैं। ऐसे में रेपो रेट बढ़ने से बैंक से मिलने वाले सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाते हैं।
वर्तमान में क्या रेपो रेट, आइए RBI की साइट पर ताज़ा रेट देखते है
पॉलिसी रेट
- Policy Repo Rate : 5.90%
- Standing Deposit Facility Rate : 5.65%
- Marginal Standing Facility Rate : 6.15%
- Bank Rate : 6.15%
- Fixed Reverse Repo Rate : 3.35%
रिजर्व रेशियो
- CRR : 4.50%
- SLR : 18.00%
लेंडिंग एंड डिपोजिट रेट
- Base Rate : 8.10% – 8.80%
- MCLR (Overnight) : 7.05% – 8.05%
- Savings Deposit Rate : 2.70% – 3.00%
- Term Deposit Rate > 1 Year