मुंबई। बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर आज इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बना चुकी है। जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म मिली रिलीज हुई है। भले ही ये फिल्म उतनी सफल नहीं रही लेकिन एक्ट्रेस को लोगों का खूब प्यार मिलता है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है।
अक्सर एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हालांकि कई बार एक्ट्रेस ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ जाती है। अब इस बीच एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस कुछ ऐसी हरकत कर देती है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है। जाह्नवी को इसके लिए खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जाह्नवी कपूर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आ रही है। हालांकि रेस्टोरेंट से निकलने के बाद वो कुछ अजीब हरकते करती हुई नजर आती है। वीडियो में एक्ट्रेस डेनिम जंपसूट पहने हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस रेस्टोरेंट से निकलकर अपनी गाड़ी के पास ही खड़ी होती है फिर भी ये पूछती हैं कि उनकी गाड़ी कहां है।
इसके बाद वो अपने ड्राइवर को ढूंढती हैं और कहती है मेरा ड्राइवर कहां है। तब लोग उन्हें बताते हैं कि आपके पीछे ही है ड्राइवर। अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। यूजर्स जाह्नवी कपूर की इस अजीब हरकतों पर गुस्सा जता रहे हैं। वहीं, वीडियो को देखने के बाद तो कुछ यूजर्स ने ये तक कह दिया कि जाह्नवी कपूर ने खूब चढ़ाई हुई है।