मथुरा में तनाव! हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान, 144 धारा लागू

नई दिल्ली। अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस के दिन मथुरा में आज नई तकरार सामने आई है। 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट जारी किया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया है। वहीं शाही मस्जिद में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। हिंदूवादी संगठनों की इस धमकी को देखते हुए आज मथुरा छावनी में तब्दील कर दी गई और धारा 144 लगा दी है।

 

 

महासभा ने कहा कि चालीसा श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में पढ़ा जाएगा। सभा ने मथुरा चलो का नारा दिया, जिसके बाद जिले में अलर्ट है।

 

 

मथुरा में पुलिस ने मंगलवार की सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया है। वह कावड़ लेकर शाही ईदगाह मस्जिद की तरफ जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने भूतेश्वर तिराहे पर पदाधिकारी को पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस पदाधिकारी से पूछताछ कर रही है।

 

 

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के आगरा जिला प्रभारी सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया गया है। छह दिसंबर को लेकर श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की तरफ जाने वाले मार्ग पर चौकसी बरती जा रही है। शहर का शांत माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

 

दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने कहा है कि वे 6 दिसंबर को मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नजदीक बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे और लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे। अगर पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो वहीं आत्मदाह कर लेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बृजेश भदौरिया ने कहा है कि वह अयोध्या में सरयू, काशी और संगम से पवित्र नदियों का जल लेकर आए हैं। 6 दिसंबर को वह शाही मस्जिद मथुरा पहुंचेंगे। पहले शुद्ध जल से जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे। इसके बाद मंदिर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे।
एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि 6 सितंबर को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुपर जोन, जोन और सेक्टर्स बनाकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद में धारा 144 लागू है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान सघन निगरानी रखे हुए हैं। ऐसे किसी आयोजन को नहीं होने दिया जाएगा, जिसकी पूर्व में अनुमति न हो। पुलिस प्रशासन जनपद की कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *