मुंबई। बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी में फिल्म ‘हेरा फेरा’ का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। जब से ‘हेरा फेरी 3’ को बनाने की चर्चा शुरू हुई है तभी से फैंस बेताब हैं। राजू, श्याम और बाबूराव के तीन किरदार न केवल सबसे फेमस हैं बल्कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने लाखों फैंस के दिलों में खास जगह भी बनाई है। पिछले दो महीनों में ‘हेरा फेरी 3’ कई कारणों से चर्चा में रहा है, खासकर कॉमिक रोल की कास्टिंग। इस बीच फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री को लेकर काफी चर्चा चल रही थी, लेकिन लगता है कि फैंस की निराशा को देखते हुए फिल्म के निर्माता अब प्रशंसकों जल्द ही खुशखबरी दे सकते हैं।
अक्षय कुमार के बाहर निकलने के बाद, यह पुष्टि की गई कि कार्तिक आर्यन फ्रेंचाइजी में कदम रखेंगे। खिलाड़ी ने खुद एक कार्यक्रम में पुष्टि की कि वह अब ‘हेरा फेरी 3’ नहीं करेंगे। बाद में, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म में कार्तिक आर्यन की भागीदारी की पुष्टि की।
‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय की जगह कार्तिक के कास्टिंग को लेकर अक्षय फैंस काफी नाराज हैं। एक्टर के फैंस और यूजर्स सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया, हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के फैन का कहना है कि अक्षय कुमार के बिना हेरा फेरी अधूरा है. फैन्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर #NoAkshayNoHeraPheri कैपेंन शुरू किया। अब इस मामले पर पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिरोज नाडियाडवाला,अनीस बज़्मी और राज शांडिल्य सहित कई निर्देशकों के आपस में बातचीत कर रहे हैं लेकिन स्क्रिप्ट पर बात अभी फाइनल ही हो पा रहा है।
आगे बताया गया, ”हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ हिंदी सिनेमा के दो सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी हैं, जिनमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की केमिस्ट्री सबसे अलग है। कास्टिंग के इर्द-गिर्द हेरा फेरी के बाद, ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार को फिर से राजू का रोल मिलेगा। हेरा फेरी में अक्षय के कैरेक्टर के साथ उनके शेयर किए गए बंधन के संबंध में पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया भर से फैंस के प्यार के साथ हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं।’
दरअसल, हेरा फेरी 3 के फैंस को तब जोरदार झटका लगा था, जब उन्हें पता चला था कि अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। अक्षय की जगह इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री से भी खिलाड़ी के फैंस खासा खुश नहीं थे। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर खूब बवाल भी मचा था।