नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग खत्म हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 58.68 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि अभी फाइनल प्रतिशत आना बाकी है, क्योंकि मतदान केंद्रों में एंट्री बंद हो गई है, लेकिन कैंपस के अंदर मौजूद लोगों की वोटिंग जारी है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को सील किया है। ये तस्वीरें अहमदाबाद की एक मतदान केंद्र की हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को सील किया। तस्वीरें अहमदाबाद की एक मतदान केंद्र की हैं। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/H601vd0Ijz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर में 14 जिलों में 93 सीटों पर वोटिंग हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और अन्य जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों में 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान साबरकांठा में 65.84% हुआ और सबसे कम मतदान अहमदाबाद में 53.16% हुआ है।
इससे पहले 1 दिसंबर को पहले फेज में 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ था। गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल के साथ जारी किए जाएंगे।
गुजरात के पहले फेज में दक्षिण गुजरात, कच्छ और सौराष्ट्र में मतदान हुआ था। पहले फेज में 788 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदान डेडियापाडा, नर्मदा जिले में 82.71 प्रतिशत हुआ था। इसके बाद कपराडा, वलसाड जिले में 79.57 प्रतिशत वोट डाले गए थे। सबसे कम मतदान, 47.86%, कच्छ जिले में गांधीधाम सीट पर हुआ था। नर्मदा जिले में सबसे ज्यादा 78.24% मतदान हुआ था। बोटाड जिले में सबसे कम 57.58% मतदान हुआ।