नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में वोटिंग में धांधली के आरोप लग रहे हैं। उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के वोट रोकने का आरोप लगाया है।
वहीं, इस सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ट्वीट करके बताया कि डीएम मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी डिंपल के ट्वीट पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
डिंपल यादव वोटिंग के पहले ही ट्वीट कर बीजेपी पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा,”होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं। मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग।” वहीं वोटिंग के दौरान उन्होंने ट्वीट किया कि डीएम मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे। संज्ञान ले चुनाव आयुक्त।
होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं।
मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग। @ceoup @ECISVEEP
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 4, 2022
ट्वीट के बाद लोगों का रिएक्शन
डिंपल यादव द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स ने तंज कसते हुए कहा है कि हार की डर की वजह से सपा इस तरह के आरोप लगा रही है। @DrAnuraagYadav नाम के एक यूज़र ने लिखा, “सीसीटीवी जांच कराई जानी चाहिए, ये बात तो सब 10 दिन से बता रहे हैं।”
निशा यादव नाम की एक यूज़र ने सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग नींद में है? उज्जवल नाम के यूज़र ने कमेंट किया – और आप के लोग पहले बूथ लूटते थे। हिसाब बराबर हो रहा है मैडम। सुमन नाम की एक यूज़र ने लिखा कि डर बता रहा है कि आप हार रहीं हैं, अब ऐसे आरोप तो मत लगाओ।
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के आरोपों को किया ख़ारिज
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा,”सपा हार के डर से उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही है। चुनाव आयोग बूथ क़ब्ज़ा एवं फ़र्ज़ी मतदान रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे।”
वहीं बीजेपी यूपी की ओर से से चुनाव आयोग को टैग कर लिखा,”करहल विधानसभा के बूथ संख्या 104 एवं 105 ऐमनपुर में कुछ दबंगों और अराजक तत्वों द्वारा मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। संज्ञान ले चुनाव आयोग।”