गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे अहमदाबाद के रानीप इलाके स्थित निशान स्कूल में अपना वोट डाला। पीएम ने मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर अपने काफिले को रोक दिया वही उनके समर्थकों ने की भीड़ पोलिंग बूथ पर उमड़ पड़ी और लोगों ने ‘मोदी…मोदी’ के नारों के बीच वोट डालने गए। पीएम मोदी कतार में खड़े होकर कुछ देर पोलिंग रूम के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
मीडियाकर्मियों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम ने गुजरात और दिल्ली के मतदाताओं में उत्साह और खुशी का जायजा लिया और लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद और बधाई दी। पीएम ने दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली परंपराओं को विकसित करने के लिए भारत के चुनाव आयोग को भी धन्यवाद दिया। पीएम ने लोकतंत्र के इस पर्व को आन, बान और अहान के साथ मनाने के लिए गुजरात के मतदाताओं का भी दिल से शुक्रिया अदा किया।
Cast my vote in Ahmedabad. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. pic.twitter.com/m0X16uCtjA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों में नीर, क्षीर, विवेक है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों का स्वभाव सबकी सुनने और सच जानने का है। उन्होंने भारी मतदान पर ध्यान दिया और गुजरात के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। वोट डालने के बाद पीएम बड़े भाई सोमाभाई मोदी के आवास पर गए। सोमाभाई और उनके परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए उनके आवास पर गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से भी मुलाकात की थी प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण के गुजरात चुनाव में वोट करने अहमदाब पहुंचे थे। गुजरात में आज सुबह से भारी मात्रा में लोग वोटिंग के लिए पहुँच रहे हैं। आज मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में वोट डाले जाएंगे। पहले और दूसरे चरण के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।