गांधीनगर में मां हीराबेन से मिले PM मोदी, कल अहमदाबाद में डालेंगे वोट

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा 2022 के लिए सोमवार 5 दिसंबर दूसरे चरण का मतदान होना है। इसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। कुछ देर पहले ही उन्होंने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया है। प्रधानमंत्री मोदी यहां से सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। पीएम मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।

जिलाधिकारी धवल पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान हाईस्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।’’

पीएम मोदी मां से मिलने के बाद गुजरात बीजेपी के मुख्यालय कमलम पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी यहां गुजरात बीजपी के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील, मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल पहले से ही यहां मौजूद हैं।

पीएम इससे पहले बीते अगस्त के महीने में अपनी मां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। उस समय पीएम अहमदाबाद में साबरमती नदी पर ‘अटल पुल’ का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। उनके छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा था कि पीएम मोदी देर शाम अपनी मां से मिले और अहमदाबाद में खादी उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उनके साथ लगभग आधा घंटा बिताया।

आपको बता दें कि सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हुआ था। जिसमें औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 2017 के चुनाव के नतीजों को देखें तो 93 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी और 40 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी,  जिसमें अहमदाबाद जिले की 21 सीट में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। वडोदरा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार अहमदाबाद के बापुनगर सीट पर सबसे ज्यादा 49 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *